भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार की रात में थाना क्षेत्र भलुअनी अंतर्गत देवरिया, बरहज रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास चार पहिया वाहन (मारुति डिजायर)संख्या यूपी 52- जेड -7679 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे वाहन सवार, कृष्णा वर्मा ( 22 वर्ष ) निवासी ग्राम पैना थाना बरहज, छोटू वर्मा( 19 वर्ष) पुत्र गिरजा शंकर वर्मा निवासी ग्राम करुअना देवरिया, विकास सिंह ( 24 वर्ष )पुत्र स्व० मैनेजर सिंह निवासी करुअना, शुभम वर्मा ( 20 वर्ष) पुत्र कमलेश वर्मा निवासी पनिका बाजार थाना मईल, गम्भीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों एवं स्थानीय पुलिस के आपसी सहयोग से घायलों को इलाज के जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात कृष्णा वर्मा की मृत्यु हो गयी।अन्य घायलों का इलाज जारी है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती