Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविश्व युवा कौशल दिवस पर कुशीनगर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, प्रतिभागियों...

विश्व युवा कौशल दिवस पर कुशीनगर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, प्रतिभागियों को मिला सम्मानराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना में हुआ आयोजन, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

कुशीनगर, (राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज एक प्रदर्शनी एवं प्रशस्ति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), पडरौना में भव्य रूप से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय नगर पालिका अध्यक्ष पडरौना, श्री विनय जायसवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न प्रशिक्षण स्टॉलों का निरीक्षण कर प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत परियोजनाओं एवं उत्पादों की सराहना की।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में जायसवाल ने युवाओं से कौशल विकास मिशन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि, “युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए सरकार की ये योजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। जो युवा इनका लाभ उठाएंगे, उनका भविष्य निश्चित ही सशक्त और उज्ज्वल होगा।”

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशिक्षकों, प्रशिक्षुओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत नवाचारों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में विशेष रूप से शामिल रहे:

आलोक कुमार मौर्या, नोडल प्रधानाचार्य / जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन

ए.पी. राय, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई कसया

कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कौशल प्रबंधक

अभय श्रीवास्तव, जिला कौशल प्रबंधक

विनय पाण्डेय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक

मुकुल कुमार, रंजीत कुमार सहित सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के महत्व से जोड़ना और सरकारी योजनाओं से अवगत कराना रहा, जो पूर्णतः सफल सिद्ध हुआ।


राष्ट्र की परंपरा ब्यूरो, कुशीनगर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments