Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएक दिवसीय रोजगार मेले में 330 युवाओं को मिला रोजगार

एक दिवसीय रोजगार मेले में 330 युवाओं को मिला रोजगार

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय आईटीआई, पडरौना परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के लिए इसे “रोजगार आपके द्वार” योजना का एक महत्वपूर्ण पहल बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रोजगार मेले में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। कुल 810 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों के समक्ष साक्षात्कार दिया। इनमें से 330 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर हुआ, जिन्हें ₹10,000 से ₹18,000 मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।रोजगार देने वाली प्रमुख कंपनियां थीं – वैष्णवी लिमिटेड, टीवीएस क्रेडिट सर्विस, टाटा मोटर्स, डिक्सन इलेक्ट्रिक एप्लायन्स, मदरसं, उत्कर्ष स्माल फायनेंस, फ्लूएंट ग्रिड, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, मैंगो रेंज शेल्टर आदि।कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन के नोडल प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्या, राजकीय आईटीआई कसया के प्रधानाचार्य ए.पी. राय, जिला कौशल प्रबंधक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अभय श्रीवास्तव, विनय पांडेय, मेला प्रभारी मुकुल कुमार, सह मेला प्रभारी रंजीत कुमार सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments