July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क पर गिरा पुराना पेड़, बाल-बाल बचा ई-रिक्शा चालक, घंटों बाधित रहा यातायात

सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर चौराहे से सिवान कला की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सन राइज स्कूल के पास स्थित एक विशाल और जर्जर पीपल का पेड़ अचानक तेज आवाज के साथ धराशायी हो गया। संयोग अच्छा था कि जिस समय यह पेड़ गिरा, उसी वक्त वहां से एक खाली ई-रिक्शा गुजर रहा था। पेड़ सीधा ई-रिक्शा पर गिरा, लेकिन चालक ने सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली। हालांकि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।पेड़ के गिरने से वहां मौजूद बिजली का पोल और कई तार भी टूटकर जमीन पर गिर पड़े, जिससे आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। साथ ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन हरकत में आया, जेसीबी से हटाया गया पेड़ घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल जेसीबी मशीन मंगवाकर पेड़ को हटवाने की कार्रवाई शुरू करवाई। साथ ही विद्युत विभाग को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पोल और तारों की मरम्मत शुरू की। स्थानीय लोगों में नाराजगी, पहले ही की थी शिकायत
घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि यह पेड़ वर्षों पुराना और जर्जर था। इसकी हालत देखकर कई बार नगर पंचायत और विद्युत विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि समय रहते पेड़ को काट दिया गया होता तो यह हादसा टल सकता था राहगीरों और स्कूली बच्चों को हुई भारी परेशानी चूंकि यह सड़क स्कूल, बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ती है, इसलिए पेड़ गिरने से घंटों तक आवागमन बाधित रहा। स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस कर्मचारियों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। लगभग तीन घंटे बाद यातायात आंशिक रूप से बहाल हो सका। प्रशासन की अपील – जर्जर पेड़ों की सूचना दें इस घटना के बाद प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में यदि कहीं जर्जर या सूखा हुआ पेड़ दिखे तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके और किसी संभावित हादसे को टाला जा सके