July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध शराब तस्करी पर लार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 पेटी शराब सहित दो गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना लार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से 13 पेटी (117 लीटर) देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी।
पुलिस को यह सफलता अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल के पर्यवेक्षण में मिली। मुखबिर की सूचना पर भेड़िहरवा टोला लार मोड़ के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चारपहिया वाहन रेनॉ क्विड (UP 70ED 9657) से भारी मात्रा में शराब बरामद की।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

  1. अमन वर्मा पुत्र धनन्जय वर्मा, निवासी बलिया उत्तर गांव, थाना मईल, जनपद देवरिया
  2. मिथुन चौहान पुत्र बृजानन्द चौहान, निवासी धवरिया वार्ड, कस्बा लार, थाना लार, जनपद देवरिया
    बरामदगी का विवरण13 पेटी देशी शराब (ब्रांड: बंटी बबली) – कुल 117 लीटर
    एक चारपहिया वाहन (रेनॉ क्विड)इस संबंध में थाना लार पर मु.अ.सं. 254/2025, धारा 318(4), 319(2) BNS व 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
    गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:
    नि0 उमेश कुमार बाजपेयी
    उ0नि0 गोविन्द सिंह
    का0 अनिल कुमार
    का0 अजय कुमार सिंह
    पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता पर सराहना देते हुए कहा कि “जनपद में अवैध शराब की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसे तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगा।