Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedबाइक सवार मनबढ़ो ने युवक को मारपीट कर किया घायल,मुकदमा दर्ज

बाइक सवार मनबढ़ो ने युवक को मारपीट कर किया घायल,मुकदमा दर्ज

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड पथरदेवा अंतर्गत बघौचघाट थाना के पकड़ीयार गांव के रहने वाले चंद्रभान प्रसाद पुत्र स्व कृपाशंकर प्रसाद रविवार को गांव के समीप काली माता मंदिर के समीप मौजूद था।उसी दौरान बाइक सवार मनबढ़ युवको वहां आ गए। और किसी पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर चंद्रभान को गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना में युवक के पीठ और घुटने पर गंभीर चोट आई है।चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच जुट गए,तब तक बाइक सवार मनबढ़ युवकों ने घटना से फरार हो गए।मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा भिजवाया दिया।जहां पर चिकित्सको ने घायल का इलाज किया।उधर सूचना मिलते ही मौके पर उप निरीक्षक सौरभ सिंह,कांस्टेबल दीपक यादव,महिला कांस्टेबल वंदना पहुंचकर घटना की तहकीकात किया। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व कई बार दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है।पीड़ित ने मामले में पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अस्थाना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments