
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े ग्राम अतरौरा में रविवार को 16 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने से करीब 45 घरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इससे गांव में भीषण गर्मी के बीच ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई, अचलपुर चौधरी को इस संबंध में सूचित किया। साथ ही, क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया। बावजूद इसके, खबर लिखे जाने तक न तो ट्रांसफार्मर बदला गया है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
ग्रामीण सरोज गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “हम लगातार विभाग से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बच्चों की पढ़ाई, पानी की आपूर्ति और घर का सामान्य कामकाज पूरी तरह ठप हो चुका है।”
गांववालों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ट्रांसफार्मर की आपूर्ति नहीं की गई, तो वे विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
ग्रामीण सनोज गुप्ता,राकेश गुप्ता,राजेंद्र,रम सागर,बबलू जायसवाल,राम लाल,शिवकुमार,सोनू,विजय गुप्ता रामबाबू आदि ने मांग की है कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए और नियमित बिजली आपूर्ति बहाल की जाए।।इस सम्बन्ध में जानकारी लेना चाहा तो जेई अचलपुर चौधरी दीपक तिवारी का मोबाइल बंद मिला।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी