July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवाओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव पर दी जानकारी

नशा मुक्ति अभियान विषय पर गोष्ठी, युवाओं को नशा से बचने की सलाह

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में ‘नशा मुक्ति अभियान’ विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ. मनीष तिवारी और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र ने युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
गोष्ठी में क्लब की अध्यक्ष चांदनी कौर व सचिव अंजना मिश्रा ने नशा मुक्ति अभियान की आवश्यकता और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज के युवाओं को सही मार्गदर्शन देने की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रह सकें।
समन्वयक अर्शिया रहमान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया व छात्रों को जागरूक किया और सही दिशा में सोचने के लिए प्रेरित किया। संचालन उर्मिला यादव द्वारा ने किया। कार्यक्रम में भारती शुक्ला, आईएसओ किरन जैसवाल, यशोदा जैसवाल, सुचित्रा अवस्थी, सरिता त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। क्लब की ओर से सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और नशा मुक्त समाज की दिशा में कार्य करने की शपथ ली। पुलिस डिपार्टमेंट से वंदना वर्मा, अजय तिवारी, कृष्ण गोपाल, रेखा आदि मौजूद रहीं। रहे।