July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरकारी शराब दुकान के पास चखना की दुकान पर उधारी को लेकर मारपीट, मड़ई में लगाई आग, कई घायल

सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जमुई गांव स्थित कम्पोजिट सरकारी शराब की दुकान के बगल में संचालित चखना की दुकान पर शुक्रवार की अपराह्न उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उधारी को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया और कुछ उपद्रवी तत्वों ने चखना की दुकान में तोड़फोड़ कर मड़ई को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी शराब दुकान के समीप जमुई गांव निवासी जितेंद्र गोड़ की चखना की दुकान है, जहां शराब पीने के बाद लोग अक्सर चखना लेने आते हैं। शुक्रवार को गांव के कुछ युवक शराब लेने के बाद सीधे 40 वर्षिय जितेंद्र गोड़ की दुकान पर पहुंचे और चखना की मांग की। उस समय जितेंद्र का 16 वर्षिय पुत्र अंकुश दुकान पर बैठा था। अंकुश ने चखना देने के बाद जब उनसे पैसा मांगा तो युवकों ने पैसा देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कहासुनी के बीच युवकों ने अपने कुछ अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद वहां मारपीट शुरू हो गई। कुछ उपद्रवी दुकान में रखी कुर्सियों, चौकियों और बर्तन को तोड़ने लगे। इसके बाद बगल की मड़ई में आग लगा दी गई। मड़ई धू-धू कर जलने लगी घटना की जानकारी मिलते ही अंकुश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी अपने मोबाइल के मध्यम से। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भेजवाया, जहां समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक उपचार जारी था।

इस पूरे घटनाक्रम में 38 वर्षीय पिकी पत्नी जितेंद्र ,40 वर्षिय जितेंद्र ,औऱ 16 वर्षिय अंकुश पुत्र जितेंद्र घायल हो गए इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान के पास अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। नशे की हालत में युवक गाली-गलौज और उपद्रव करते हैं। शुक्रवार की घटना ने लोगों की चिंता और भय को और बढ़ा दिया है। गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है की शराब दुकान के पास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।