
चंदौली (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद चंदौली के चहनियां ब्लॉक अंतर्गत शर्वानंदपुर गांव की मुख्य गली में पिछले चार वर्षों से अधूरा पड़ा खड़ंजा आज ग्रामीणों की रोजमर्रा की परेशानियों का कारण बन गया है। टूटे-फूटे खड़ंजे के कारण न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि बरसात में कीचड़ और जलजमाव की समस्या से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख से लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश है कि विकास कार्यों के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति की जाती है, जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल विपरीत है। स्थानीय निवासी आज़ाद सिंह और अधिवक्ता सोनू सिंह ने बताया, “चार साल पहले खड़ंजा टूट गया था। तब से कई बार इसकी मरम्मत के लिए कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को रोजाना इस रास्ते से गुजरना पड़ता है, जो अब बेहद जोखिम भरा हो गया है।” ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खड़ंजा निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और जिला प्रशासन से सीधी कार्रवाई की मांग करेंगे। यह मामला न केवल ग्रामीणों की समस्याओं की अनदेखी का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता को भी उजागर करता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे? ग्रामीणों की प्रमुख मांगें:- अधूरे खड़ंजे का शीघ्र निर्माण कराया जाए।, ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख की भूमिका की जांच हो।, बरसात से पहले गली की अस्थायी मरम्मत कराई जाए।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान