
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
भीमपुरा पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गोवंश तस्करी के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
भीमपुरा थाना पुलिस टीम लोहटा पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का इशारा किया गया। आरोपियों ने रुकने के बजाय खेतों की तरफ भागने लगे।
पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बसारिखपुर निवासी 40 वर्षीय तैयब खान के बाएं पैर में लगी। उसका साथी सुनील यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पूछताछ में पता चला कि तैयब खान अपने साथियों के साथ मऊ और आजमगढ़ से गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर उन्हें बिहार के करबला सिवान में पहुंचाता था। आरोपी से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित
कुशीनगर में मंत्री जयंत चौधरी ने की कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा, मॉडल आईटीआई व श्रमशक्ति निर्यात पर हुआ विचार-विमर्श
कसमापुर में युवक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज