July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीएड परीक्षा में चार परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए, रस्टिकेट

प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सघन निगरानी, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षकों ने की व्यवस्था की सराहना

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर द्वारा संचालित बीएड वार्षिक परीक्षा 2025 के तीसरे दिन प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद परीक्षा केंद्र पर बीएड प्रथम वर्ष द्वितीय प्रश्नपत्र ‘बाल्यावस्था एवं विकास’ की परीक्षा में नकल करते हुए तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। अनुचित साधन प्रयोग के दोषी पाए जाने पर उन्हें परीक्षा से रस्टिकेट कर दिया गया।
महाविद्यालय की आंतरिक सचल दल द्वारा सतत सघन निरीक्षण किया गया, जिसके दौरान तीन परीक्षार्थियों को नकल करते रंगे हाथ पकड़ा गया। परीक्षा केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि कुल 479 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 457 ने परीक्षा दी, जबकि 22 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्र में कुल चार महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों को सघन जांच के उपरांत ही प्रवेश दिया गया। इस प्रक्रिया में नियंता मंडल के सदस्य संदीप पांडेय, नीरज राव, दीपक सिंह, अजय कुमार व अमन राय सक्रिय रहे।
परीक्षा संचालन व्यवस्था में डॉ. कौशलेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ. अमरनाथ पांडेय, रितेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, कृष्ण पांडेय, संतोष गोंड, सुनीता गौतम, सीमा पांडेय, श्रेष्ठा श्रीवास्तव, पूनम उपाध्याय, शालिनी मिश्रा, विशाल सिंह समेत शिक्षकगण सहयोगी रहे।
परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. शशिकांत राव एवं डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा ने केंद्र का निरीक्षण किया तथा परीक्षा व्यवस्था को संतोषजनक बताया। निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा ने एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए स्वयं पकड़ा, जिसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की गई।
महाविद्यालय प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और अनुशासित परीक्षा संचालन के लिए कड़ी निगरानी व सजगता बरती जा रही है।