
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। श्रावण मास की शुरुआत पर कावड़ यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने तहसील धनघटा के बिड़हरघाट का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट पर साफ-सफाई, आवागमन मार्गों की यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, अविरल विद्युत आपूर्ति और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। निर्देश दिए गए कि कांवड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत सतर्क निगरानी और प्रभावी ड्यूटी संचालन के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा अनुभव हो और किसी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को श्रावण मास के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय, तहसीलदार धनघटा राम जी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आर. के. पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग राजेश कुमार, नायब तहसीलदार हरेराम यादव, खंड विकास अधिकारी हैंसर आर. पी. पांडेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित