
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शहर के सीसी रोड स्थित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर पर पौधरोपण किया गया।इस दौरान युवा छात्र छात्राओं को पौधा भी बांटा गया। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम के जिला सह संयोजक आनंद प्रकाश शाही ने कहा कि यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा जिसमें युवाओं को वृक्ष लगाने के साथ साथ उसे बचाए रखने के लिए आगे आना होगा। निवर्तमान नगर महामंत्री दुर्गेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि वृक्षों को बचाना समाज की बड़ी जिम्मेदारी है। जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी ने कहा कि जो पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी समुचित सुरक्षा भी हो इस बात की जिम्मेदारी भी हमें निभानी होगी।
इस दौरान भाजपा नेता पंकज कुमार जायसवाल, कोचिंग सेंटर के प्रबंधक राजवीर वर्मा, इंजीनियर कमलदीप तिवारी शुभम मिश्रा, वीर वर्मा, रुद्रप्रताप सिंह, सत्यप्रकाश मिश्रा, जावेद आलम आदि उपस्थित रहे।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान