
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के एक सहयोगी दल से जुड़े मंत्री द्वारा उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। सपा नेता का दावा है कि इस साजिश के लिए गोरखपुर क्षेत्र में करीब 1 करोड़ रुपये की रकम इकट्ठा की गई है।
आरोपित मंत्री संत कबीर नगर जिले के रहने वाले हैं। रामवृक्ष यादव ने कहा कि मंत्री की इस साजिश में कुछ राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी शामिल हैं, जो समाजवादी पार्टी में रहते हुए भी मंत्री के संपर्क में हैं और उन्हें सहयोग कर रहे हैं।
श्री यादव ने इस गंभीर प्रकरण की जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष को दी है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग भी की है।
ज्ञात हो पूर्व जिला अध्यक्ष रामवृक्ष यादव को पूर्व में एक हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था, लेकिन 17 वर्ष की सजा काटने के बाद वे न्यायालय द्वारा दोषमुक्त कर दिए गए। अब वे सक्रिय राजनीति में वापसी कर चुके हैं और पुनः साजिशों का शिकार होने का दावा कर रहे हैं।
इस पूरे मामले ने जिले और पार्टी दोनों में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। अब देखना यह होगा कि पार्टी नेतृत्व तथा प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली