
जैसलमेर /राजस्थान(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड के नई मंगोलाई गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना में चार मासूम बच्चों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो भाई और दो बहनें शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे गांव में खेलते-खेलते बारिश के पानी से भरे एक पुराने गड्ढे की ओर पहुंच गए। यह गड्ढा पहले मिट्टी निकालने के लिए खोदा गया था, लेकिन बारिश के बाद इसमें पानी भर गया था। दुर्भाग्यवश बच्चे खेलते-खेलते उसी में गिर पड़े।
मृतकों की पहचान अहमद (12 वर्ष), रिजवान (10 वर्ष), मोहम्मद (3 वर्ष) और शहनाज (8 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब बच्चे लंबे समय तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने चिंता जताते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान जब ग्रामीण उक्त गड्ढे के पास पहुंचे तो वहां बच्चों की मौजूदगी का अंदेशा हुआ। आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला गया और पोकरण के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा संवेदना व्यक्त करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
गड्ढों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर गांवों में खुले और असुरक्षित गड्ढों की समस्या को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गड्ढों को या तो समतल किया जाए या उनके चारों ओर सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाएं, जिससे भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन