

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार हाल में एक महत्वपूर्ण सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष शामिल हुए।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आगामी पर्वों — श्रावण मास, गुरु पूर्णिमा, रक्षाबंधन, नागपंचमी — के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखना रहा। श्री विक्रान्त वीर ने उपस्थित पुलिसकर्मियों से उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर, समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके बाद अपराध गोष्ठी के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई, जिनमें महिला एवं एससी/एसटी उत्पीड़न संबंधी प्रकरण, लंबित विवेचनाएँ, वांछित अभियुक्तों व गैर-जमानती वारंट की स्थिति, अपराधों का निस्तारण, ऑपरेशन क्लीन, गो-तस्करी, शराब तस्करी, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई तथा मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा शामिल रही।
त्योहारों को लेकर दिए गए विशेष निर्देश:
सभी थानाध्यक्ष हॉटस्पॉट क्षेत्रों का चिन्हांकन कर भौतिक निरीक्षण करें।ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों जैसे सड़क, चौराहा, होटल, स्कूल, बैंक आदि में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करें।संवेदनशील क्षेत्रों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, बाजारों, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर विशेष सतर्कता बरतें।बॉर्डर प्वाइंटों पर सघन चेकिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी बनाएँ।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
महिला बीट पुलिस पीड़ित परिवारों से सीधा संवाद स्थापित कर फीडबैक लें।सभी क्षेत्राधिकारी महिला सुरक्षा संबंधी अभियानों की नियमित समीक्षा करें तथा स्कूल/कॉलेजों में मिशन शक्ति टीम के साथ जाकर जागरूकता फैलाएँ।यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए।
सम्मेलन में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही:इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमन श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल सहित अन्य अधिकारी व शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया एक्सकि वे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें और जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें।
More Stories
जम्मू-कश्मीर के रामबन में भीषण सड़क हादसा: 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
खाद की दुकान पर छापेमारी, गोदाम सील
एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी, टेकऑफ के 32 सेकंड बाद हुआ था ब्लास्ट