
“पेड़ लगाओ–पेड़ बचाओ” जन अभियान के तहत बरियारपुर नगर पंचायत में होगा विशेष कार्यक्रम
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान आगामी 09 जुलाई को जनपद देवरिया के दौरे पर रहेंगे। वे वृहद जन वृक्षारोपण अभियान–2025 के अंतर्गत आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्राप्त प्रोटोकॉल कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री दोपहर 12:55 बजे नगर पंचायत बरियारपुर में आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण करेंगे। यह आयोजन “पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ” के संदेश के साथ जनसहभागिता को प्रेरित करने वाला महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं आम नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षित है। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि इसे भावनात्मक जुड़ाव और कर्तव्य बोध से जोड़ते हुए मातृ सम्मान के प्रतीक के रूप में विकसित करना भी है।
जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान