July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिना मान्यता विद्यालय संचालन पर होगी बड़ी कार्यवाही- बीईओ

भलुअनी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखण्ड अंतर्गत गैर मान्यता विद्यालयों पर लगातार कार्यवाही की कड़ी में पुनः मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी भलुअनी सूरज कुमार द्वारा ऐसे चिन्हित विद्यालयों का निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया, साथ ही अन्य ऐसे विद्यालय जिनके पास अस्थाई मान्यता है किंतु अभी तक स्थायी मान्यता नहीं है ऐसे भी निजी विद्यालयों को स्थायी मान्यता मिलने तक बंद करने के कड़े निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके कतिपय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा हिंदी माध्यम की मान्यता के बावजूद कई निजी विद्यालयों द्वारा अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई व पुस्तकें प्रयोग में लाई जा रही हैं और अभिभावकों से अविधिक रुप से धन उगाही की जा रही है, ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही के साथ ही विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अंत में उन्होंने यह भी बताया कि जिस नाम से विद्यालयों की मान्यता है उनके मुख्य द्वार पर वही नाम अंकित किया जाए यदि निरीक्षण के दौरान भिन्न नाम परिलक्षित होते हैं तो ऐसी संस्थाओं के संस्था प्रधान के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। मुख्य रूप से सरस्वती शिशु मंदिर गणेर, श्री कृष्ण प्राथमिक पाठशाला कुंइया, चाणक्य एकेडमी खुखुन्दू, के० एल० एस० एकेडमी पकड़ी बाजार, एडी पब्लिक स्कूल दुबौली बरडीहा अली, को बंद कराते हुए भविष्य में संचालन ना किए जाने के संबंध में नोटिस निर्गत की गई।