

- शिक्षा को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल
अयोध्याधाम (राष्ट्र की परम्परा)। दि आयुष्मान फाउंडेशन ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के अवसर पर एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए खिरौनी बाल संस्कार केंद्र पर अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाले स्कूली बैग प्रदान किए। यह कार्यक्रम अयोध्या जिले के सोहावल ब्लॉक अंतर्गत खिरौनी पंचायत भवन में संपन्न हुआ।
इस नेक कार्य के पीछे उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि व उत्साह को बढ़ावा देना, तथा उन्हें पढ़ाई के लिए आवश्यक बुनियादी संसाधन उपलब्ध कराना है। बैग वितरण समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
सभी अतिथियों ने बच्चों को स्वयं अपने हाथों से बैग प्रदान कर उन्हें शिक्षा की दिशा में प्रेरित किया। इस अवसर पर सत्यनाम सिंह ने कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच का विकास होता है, जो आने वाले समय में उनके बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन में परिलक्षित होगा।
अधिवक्ता दीपक सिंह और मयंक श्रीवास्तव ने इसे एक “दोस्ताना लेकिन दूरदर्शी” पहल बताते हुए कहा कि “यह सिर्फ बैग बांटने का कार्य नहीं, बल्कि बच्चों के आत्म-सम्मान और भविष्य निर्माण में योगदान देने की सार्थक कोशिश है। स्कूल बैग प्रतीकात्मक तो है, लेकिन यह उनके सपनों को आकार देने का एक प्रभावशाली माध्यम बन सकता है।”
अंत में संस्थापक पवन पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी अतिथियों, फ़ाउंडेशन के सदस्यों तथा सहयोगी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
More Stories
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा