सिर काटकर लेकर पहुचा थाने में पुलिस हैरान
गोंडा (राष्ट्र की परम्परा) कटरा बाजार के एक गांव में आनर किलिंग का मामला सामने आया है। मां ने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसकी जानकारी उसने बेटे कलीम को दी। बहन की करतूत से नाराज भाई ने बुधवार की रात बहन की गला काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं कटा हुआ सिर झोले में रखकर वह थाना पहुंच गया। इसे देख पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। आरोपित कलीम को गिरफ्तार कर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस थाने में सिर लाने की बात से इंकार कर रही है।
नारायणपुर कला गांव के दामोदरपुर की रहने वाली तसलीमा का कहना है कि बुधवार की दोपहर वह घर से बाहर काम के सिलसिले में गई थी। उस समय घर में बेटी अकेली ही थी। जब घर वापस आई तो अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद समझ खटखटाने लगी पर दरवाजा खुल गया अंदर बेटी को न देख हैरान परेशान हो इधर उधर से जानकारी करते बेटी के प्रेमी के घर पहुँच गयी वहाँ उसकी बेटी के साथ गांव का एक युवक जो उसका प्रेमी बताया गया है के साथ आपत्तिजनक स्थित में मौजूद था। उसने युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग निकला।घर अपने घर आकर घटना की जानकारी
तसलीमा ने अपने ससुराल सोनापार गए बेटे कलीम को दी। कलीम देर शाम को घर वापस आया। मां तसलीमा ने बताया कि रात में वह भोजन करने के बाद सो गई। रात में घर में आहट सुनकर जब वह उठी तो देखा कि उसकी बेटी सजरुन्निशा का सिर कटा हुआ शव पड़ा था। बेटे कलीम ने बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। कटा हुआ सिर झोले में रखकर मोटरसाइकिल से वह थाने चला गया।
थाने पहुच कर कहा कि साक्ष्य के लिए बहन का सिर लाया हूॅ। मैंने ही अपनी बहन सजरुन्निशा की गला काट कर हत्या किया हूँ। इतना सुनते ही पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि कलीम के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि मृतका का सिर घटना स्थल पर मिला था। बांके से गला काट कर हत्या की गई है। घटना में कितने लोग शामिल हैं। इसकी पड़ताल कराई जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस कर्मियों की तैनाती गांव में की गई है।जब की सिर थाने लाने की बात पुलिस ने सिरे से नकार दिया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती