July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत स्थापित अस्थाई निराश्रित गौआश्रय स्थल बलटिकरा का पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने निरीक्षण के दौरान जानकारी दिया कि कुपोषित बच्चों के स्वजन को मुख्यमंत्री निराश्रित व बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार दुधारू गाय देगी। इसके लिए अभियान चलाकर परिवार वालों का चयन किया जाएगा। कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार की पहल पर अतिकुपोषित बच्चों के परिजनों को गोशाला से नि:शुल्क गाय उपलब्ध करायी जाएगी। इतना ही नहीं गो-पालन के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह भी दिए जाएंगे। अतिकुपोषित परिवार के लिस्ट में जिस भी परिवार का नाम है वो तत्काल पशु चिकित्सालय से संपर्क कर आवेदन देकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।