देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील दिवस में प्राप्त एक राजस्व प्रकरण में लापरवाही बरतने और आदेश की अनदेखी करने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बड़ा कदम उठाते हुए क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष गोंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 5 जुलाई को सलेमपुर तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित कई मामलों की गहनता से सुनवाई की। इसी बीच भीमपुर से जुड़े सरकारी भूमि अतिक्रमण प्रकरण में सामने आया कि पूर्व में दिए गए आदेशों के बावजूद लेखपाल सुभाष गोंड द्वारा मौके पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। तहसीलदार द्वारा टीम गठित करने और उपजिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद लेखपाल ने न तो सीमांकन कराया और न ही अतिक्रमण हटवाया। लेखपाल की इस लापरवाही और हीलाहवाली पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए तुरंत निलंबन का आदेश जारी किया। साथ ही उपजिलाधिकारी सलेमपुर को जांच अधिकारी नामित करते हुए आरोप पत्र भी निर्गत कर दिया। संबंधित राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी जिलाधिकारी को भेजी गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जनहित से जुड़े मामलों में लापरवाही और आदेशों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा सुलह योजना के अंतर्गत कई मामलों का आपसी सहमति से समाधान कराया गया और ईमानदारी व तत्परता से कार्य करने वाले राजस्व कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम