
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद देवरिया का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष रामाजी यादव की अध्यक्षता में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया शालिनी श्रीवास्तव से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने वर्तमान में विद्यालयों के मर्जर को लेकर अपना विरोध प्रकट किया तथा जो भी मर्जर नियम विरुद्ध हुए हैं उनको तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आग्रह किया, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहमति व्यक्त करते हुए अपनी बात ऊपर पहुंचाने का आश्वासन दिया एवं जल्द ही एक बैठक शिक्षक संगठनों के साथ करने की बात कही।प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष रामजी यादव, जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष उमेश चंद, मीडिया प्रभारी संजय प्रजापति, बालेंदु मिश्र ब्लॉक सदर देवरिया के मंत्री और ओम प्रकाश अकेला , मनोज कुमार ,विजयमल चौहान इत्यादि प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम