बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि जनपद में अवस्थित सात विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की अनुमोदन के पश्चात विधान सभावार वर्तमान मतदेय स्थलों की संख्या निर्धारित किया गया है। जिसमें 357- बेल्थरारोड में 399 मतदेय स्थल, 358- रसडा में 363, 359-सिकंदरपुर में 329, 360-फेफना में 337, 361-बलिया नगर में 376, 362-बांसडीह में 420 एवं 363- बैरिया में 382 मतदेय स्थल निर्धारित किया गया है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती