December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सलेमपुर में हुआ

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ब्लॉक सलेमपुर अंतर्गत संचालित विभिन्न परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह खेलकूद प्रतियोगिता सलेमपुर के सेंट पॉल पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित की गई थी। जिसकी तैयारी कई दिनों से चल रही थी। प्रमुख रूप से इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी,दौड़, खो खो, आदि खेलों का प्रतिस्पर्धा कराया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक खेलकूद अध्यापक विनोद मिश्रा ने किया ।इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय भगडा भवानी ,कंपोजिट विद्यालय चेरो , उच्च प्राथमिक विद्यालय मझवालिया नंबर 4 आदि विद्यालयों के बच्चो ने प्रतिभाग किया इस दौरान मैनेजर यादव, जयप्रकाश सिंह ,अभिषेक सिंह ,शशिकांत भास्कर,रमेश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे इस प्रतिस्पर्धा में बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया ।