
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ मिलकर योजना के तहत एक मॉडल सोलर गांव के चयन पर विस्तार से चर्चा की। यह निर्णय लिया गया कि चयनित ग्राम में शत-प्रतिशत घरों पर सोलर रूफटॉप प्लांट, सोलर पंप तथा सड़क मार्गों पर सोलर स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना की जाएगी। साथ ही पंचायत भवन, विद्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र जैसे सभी सरकारी भवनों पर भी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देना, ऊर्जा आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना तथा पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, यूपीनेडा के परियोजना निदेशक अरविंद वर्मा सहित समिति के अन्य अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश