
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उतर प्रदेश प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई रामपुर कारखाना देवरिया के अध्यक्ष निर्भय कुमार राय के नेतृत्व में शिक्षकों ने शुक्रवार को विधान सभा क्षेत्र रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया को ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने अवगत कराया कि शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम बंद किया जा रहा है।प्राथमिक विद्यालय के प्र को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए सरपल्स घोषित कर दिया गया।जहां हजारों रसोईयां की सेवाएं समाप्त हो जाएगी।क्षेत्र के तमाम विद्यालय जैसे प्राथमिक विद्यालय खजुरिया,प्राथमिक विद्यालय प्रभु टोला,प्राथमिक विद्यालय धनौती कला,प्राथमिक विद्यालय बैकुंठ पुर,प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर,प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर आदि विद्यालयों को जबरदस्ती बंद कराया जा रहा है।तमाम जनपदों में 30 सितम्बर तक संख्या बढ़ाने के लिए समय दिया जा रहा है।जबकि देवरिया जनपद में कोई समय सीमा नहीं है।शासन के आदेश को निरस्त कराने के लिए मुख्यमंत्री उतर प्रदेश सरकार से संस्तुति करने हेतु विधायक सुरेंद्र चौरसिया रामपुर कारखाना को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष निर्भय कुमार राय,कोषाध्यक्ष अब्दुल अजीज,मंत्री विजय शंकर यादव,राजीव रंजन यादव,गिरजेश यादव,प्रेम नारायण,हरिद्वार पति त्रिपाठी,शैलेश द्विवेदी,आशा साहनी,सरिता जायसवाल, हाफिज अंसारी,रंभा प्रजापति,शशि गुप्ता,राम ध्यान,मनोरमा त्रिपाठी,कमरुद्दीन अंसारी, मनोरमा उपाध्याय,आफताब अंसारी,राजेश उपाध्याय,राकेश गुप्ता,हीरालाल गुप्ता,संजय वर्मा,अभिषेक गुप्ता आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश