July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार

अवैध निर्माण से करोड़ों के महसूल का नुकसान! मनपा एल विभाग में जमकर चल रहा अवैध निर्माण का भ्रष्टाचार!

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला एल विभाग मनपा के इमारत व कारखाने विभाग मे कार्यरत सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार का कार्यकाल तीन वर्ष पूर्ण हो चुका है, लेकिन नियमों के बावजूद अब तक उनकी बदली नहीं की गई। एक ही कुर्सी पर जमे अन्नमवार पर गंभीर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में बेकाबू अवैध निर्माणों को बढ़ावा देकर मनपा को करोड़ों रुपये के महसूल का नुकसान पहुँचाया है। सूत्रों के अनुसार, अन्नमवार के कार्यकाल में वार्ड क्र.170 ,171 ,169 व 168 सहित एल विभाग के अनेक क्षेत्रों में बिना अनुमति के निर्माण कार्य, गेस्ट हाऊस, लॉजिंग-बोर्डिंग, और व्यवसायिक ढांचे पनपते रहे, जिनपर कार्रवाई के बजाय अन्नमवार ने आँखें मूँद रखीं थी।
स्थानीय शिकायतकर्ता और समाजसेवियों का कहना है कि अन्नमवार की मिलीभगत से कई बांधकाम निर्माण माफिया आज खुलेआम अवैध निर्माण कर रहे हैं। बार-बार की गई शिकायतों और कार्रवाई की मांगों के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिससे यह संदेह और गहराता है कि भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं।
मनपा कायदा व नियमों के अनुसार, किसी भी अधिकारी का एक ही पद पर अधिक समय तक बने रहना हितों के टकराव को जन्म देता है। बावजूद इसके, अन्नमवार की पदस्थापना लगातार बनी रहना यह दर्शाता है कि उच्चाधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। अब यह देखना बाकी है कि मनपा प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है या फिर यह अवैध निर्माण का भ्रष्टाचार यूं ही चलता रहेगा?

You may have missed