July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शैक्षिक बेहतरी के लिए टीचर्स ऑफ बिहार का प्रयास निरंतर जारी

पटना (राष्ट्र की परम्परा)। टीचर्स ऑफ बिहार-द चेंज मेकर्स” समूह बिहार के सरकारी विद्यालयों, शिक्षकों एवं छात्रों के लिए एक बेहतरीन मंच के रूप में विगत छह वर्षों से काम कर रहा है। यह समूह अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षकों एवं छात्रों के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की शैक्षिक सामग्री साझा करती है जिससे राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं विद्यालय के छात्र लाभान्वित होते हैं।
टीचर्स ऑफ बिहार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार के साथ साथ अन्य राज्य के शिक्षक एवं छात्र जुड़े हुए हैं जो प्रतिदिन उपलब्ध कराए गए, शैक्षिक सामग्री से अपने विद्यालय में अन्य शिक्षकों एवं छात्रों को प्रेरित करते हुए बेहतर शैक्षिक माहौल तैयार करने में मदद करते हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में टीचर्स ऑफ बिहार की पहचान इतनी बढ़ी की आज फेसबुक ग्रुप,कुटुंब ऐप, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम के बाद अब एक्स/ट्विटर पर भी लगातार शिक्षक जुड़ रहे हैं और अपने नवाचारी गतिविधि साझा कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप अब फॉलोवर्स की संख्या यहां 10000 के पार पहुंच गई है। समूह के संस्थापक पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर एक्स/ट्विटर ग्रुप टीम लीडर के साथ साथ सभी माॅडरेटर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके समर्पण एवं मेहनत की बदौलत एक्स/ट्विटर भी अब एक नये आयाम गढ़ते हुए आगे बढ़ रहा है। टेक्निकल टीम लीडर ई.शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था में जो परिवर्तन दिख रहा है उसमें कही न कही टीचर्स ऑफ बिहार समूह का भी योगदान है और खासकर उन शिक्षकों का जो प्रतिदिन अपने विद्यालय में कराए जा रहे नवाचार, गतिविधि या अन्य शैक्षणिक क्रियाकलाप से संबंधित पोस्ट इस मंच पर साझा करते हैं। प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर टीम के सभी सदस्यों के साथ साथ राज्य के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आइए,जुड़िए टीचर्स ऑफ बिहार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ और योगदान दीजिए अपना बदलते बिहार एवं बदलते शिक्षा व्यवस्था में। आइए,हम सब मिलकर बिहार के शिक्षकों की ऊर्जा,नवाचार और प्रेरणादायक कार्यों को एक मंच पर लाएं।

You may have missed