
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण और निगरानी को लेकर जनपद स्तरीय उर्वरक समिति एवं डीबीटी वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों और उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी एवं एसएसपी जैसे सभी प्रमुख उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। निगरानी हेतु न्याय पंचायत व ब्लॉकवार अधिकारियों की तैनाती की गई है। आकस्मिक निरीक्षण और छापेमारी की कार्यवाही भी सतत जारी है। शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम मो. 7839882274)सक्रिय है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न की जाए और न ही निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर विक्रय हो। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे विक्रय प्राधिकार पत्र, रेट बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर अद्यतन रखें और केवल पीओएस मशीन से ही वितरण करें। कृषकों को मशीन से निकली पर्ची अनिवार्य रूप से दी जाए।
बैठक में उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश यादव, सहकारिता विभाग के अधिकारी, इफको, इंडोरामा, कोरोमंडल, आरसीएफ, चंबल, खेतान सहित विभिन्न उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि एवं कृषक बंधु मौजूद रहे।
More Stories
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने किया झूंसी-प्रयागराज रामबाग के बीच नवनिर्मित गंगा रेल पुल का संरक्षा निरीक्षण
हर छात्र को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता – गोपाल मिश्र
यूरिया खाद के महंगे दामों से किसान परेशान, निजी दुकानदारों पर मनमानी बिक्री का आरोप