
एल विभाग मनपा सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की चुप्पी पर उठे सवाल
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला पश्चिम वार्ड क्रमांक 168 मनपा एल विभाग अंतर्गत नमस्ते बिल्डिंग, गोल बिल्डिंग, भाभा अस्पताल के सामने स्थित परिसर में टेरेबल नोटीस की आड़ में पीछे की खाली जमीन पर कब्जा कर धड़ल्ले से 3 दुकानें और 23 कमरों का आरसीसी अवैध निर्माण किया गया है। यह पूरा निर्माण कार्य आरसीसी पद्धती से किया गया है जो स्पष्टत: मनपा के नियमो का उल्लंघन है। जो की मनपा की 53 (1) नोटीस के बावजुद बेधड़क तरिके से अंजाम दिया गया है। इस प्रकरण में सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार तथा कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इन अधिकारियों ने दिखावटी तौर पर मुंबई मनपा अधिनियम की धारा 53(1) के तहत नोटीस तो जारी की, लेकिन मौके पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की । परिणामस्वरूप अवैध निर्माण न सिर्फ पूर्ण हो गया, बल्कि अब वहाँ वाणिज्यिक(व्यावसायिक)गतिविधियाँ भी शुरू हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार यह निर्माण कार्य टेरेबल नोटीस के नाम पर “मरम्मत” के बहाने से शुरू किया गया, जबकि पीछे की खाली ज़मीन पर कब्जा कर अतिरिक्त संरचना खड़ी कर दी गई है। यह सीधे तौर पर मनपा के नियमों व दिशा-निर्देशों का खुलेआम उल्लघंन है। अब यह सवाल उठता है कि जब एल विभाग मनपा के संबंधित अधिकारियो को उक्त अवैध निर्माण की जानकारी पहले से थी, तो 354A स्टॉप वर्क नोटीस या ध्वस्तीकरण की कार्यवाही क्यों नहीं की गई? क्या यह लापरवाही है या जानबूझकर किया गया संरक्षण है.?
स्थानीय शिकायतकर्ताओ और जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की माँग की है।
More Stories
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
पुलिस निरीक्षक सुभाष पुजारी ने विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 में भारत के लिए जीते दो स्वर्ण पदक