कर्नलगंज/ गोंडा(राष्ट्र की परम्परा)। मार्ग दुर्घटना में महिला समेत दो लोग घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घटना कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित चकरौत चौराहे के पास की है। थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम बलमत्थर के मजरा दुबे पुरवा निवासी सीमा पत्नी ननकू 40 वर्ष पैदल कर्नलगंज जा रही थी। अभी वह चकरौत चौराहे के पास पहुंची ही थी कि उसी बीच ग्राम भौरीगंज निवासी मोहम्मद रिजवान पीछे से बाइक लेकर पहुंचा जिससे सीमा टकरा गई। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती