
10 जुलाई को रक्तदान का लिया गया संकल्प
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l भारत विकास परिषद, सुहेलदेव शाखा बहराइच द्वारा संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की जयंती एवं राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद के स्थापना दिवस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन सेवा और समर्पण की भावना के साथ किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ज्योति जायसवाल के नेतृत्व में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन की पहचान है, और हम सभी ने यह कार्य सेवा-भाव से किया है।
इस अवसर पर आगामी 10 जुलाई को रक्तदान कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प भी लिया गया, जिसमें परिषद के सभी सदस्यों से सहभागिता का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में सुहेलदेव शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से बैजनाथ रस्तोगी, जे.पी. सक्सेना, हेमा निगम, रत्नाकर सिंह, दीपेंद्र जायसवाल, अमरेंद्र जायसवाल, अर्चना, मोनिका मलिक, श्वेता सिंह, रंजना सिंह, रोहित चौधरी, सूर्य प्रताप जायसवाल एवं ओम शुक्ला आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!