July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लुप्तप्राय बूढ़ी राप्ती नदी के पुनर्जीवन की दिशा में पहल

जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

नदी को संरक्षित व जनोपयोगी बनाए जाने की संभावनाओं पर मंथन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के मेहदावल तहसील क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली बूढ़ी राप्ती नदी के संरक्षण एवं पुनर्जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बुधवार को नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राज्य शासन की उस मंशा के तहत किया गया, जिसके अंतर्गत प्रत्येक जनपद में लुप्तप्राय या संकटग्रस्त नदियों को पुनर्जीवित करने की महत्त्वाकांक्षी परियोजना चलाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी के वर्तमान भू-आकृतिक व तकनीकी पहलुओं का सम्यक सर्वेक्षण करते हुए यह परीक्षण करें कि किस प्रकार से इस ऐतिहासिक नदी को सुरक्षित रखते हुए जनसामान्य के लिए उपयोगी बनाया जा सकता है।
ज्ञात हो बूढ़ी राप्ती नदी मेहदावल तहसील के लगभग 18 राजस्व ग्रामों से होकर गुजरती है और लगभग 35 किलोमीटर की यात्रा के उपरांत बखिरा झील में मिल जाती है। इस प्राचीन जलधारा का स्थानीय जीवन, जैव विविधता और पर्यावरणीय संतुलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेहदावल श्री संजीव राय, तहसीलदार श्रीमती अल्पिका वर्मा सहित संबंधित राजस्व अधिकारी, कर्मचारीगण एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। यह पहल न केवल नदी के संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि स्थानीय जल प्रबंधन व पारिस्थितिकी तंत्र को भी सशक्त बनाएगी।