
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के विभिन्न स्कूलों में ढोल-नगाड़ों के साथ नए शैक्षणिक सत्र का भव्य शुभारंभ हुआl इसीक्रम ब्लूमिंग बड्स स्कूल की सभी शाखाओं में बुधवार को नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ उल्लास एवं उत्साह के साथ हुआ। विद्यालय खुलने के पहले ही दिन लगभग 95% छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की गई, जो बच्चों और अभिभावकों की जागरूकता और विद्यालय में विश्वास को दर्शाता है। विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के स्वागत हेतु भव्य तैयारियाँ की गई थीं। जैसे ही छात्र स्कूल के मुख्य द्वार पर पहुँचे, शिक्षकों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच फूलमालाएं पहनाकर, पुष्प वर्षा कर एवं कुमकुम तिलक लगाकर उनका गरिमामय स्वागत किया। इस दृश्य ने विद्यालय परिसर को एक उत्सव स्थल में परिवर्तित कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बच्चों को रोली चन्दन लगा कर स्वागत किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत आप सभी का विद्यालय में पुनः स्वागत करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है। मुझे विश्वास है कि आप सभी ने अवकाश का सदुपयोग करते हुए अपने भीतर नई ऊर्जा का संचार किया होगा। विगत सत्र में हमारे विद्यार्थियों ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद के क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। विशेष रूप से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। आगामी सत्र में हम सभी को एकजुट होकर और बेहतर परिणामों की ओर अग्रसर होना है।विद्यालय में पहले दिन का यह आयोजन न केवल छात्रों के मनोबल को ऊँचा करने वाला रहाl बल्कि अभिभावकों ने भी विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति आश्वस्त दिखे।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न