
बी पी त्रिपाठी की कलम से
उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) शासन द्वारा निर्देशित दिनांक 01 जुलाई से प्रारंभ होकर से 30 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी /दस्तक रोग नियंत्रण अभियान को स्थानीय स्तर पर व्यापक रूप से प्रारंभ की गई।समाज में साफ,सफाई तथा जलजनित और मच्छर जनित, रोगों को समाप्त करके वातावरण में परिवर्तन के उद्देश्य से वर्ष में 3 बार समस्त जनपदों में अभियान संचालित किया जाता है ।
ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम को संचालित करने के उद्देश्य से विधायक राम प्रताप वर्मा जी ,अधीक्षक सीएचसी उतरौला डॉ सी पी सिंह ,यूनिसेफ से बीएमसी अजय मिश्रा ,आशुतोष उपाध्याय , अरुण चौधरी ,CHO रिया, एनएएम अर्चना श्री0 , संगिनी , तथा समस्त आशा , आंगनबाड़ी उपस्थित रही ।द्वारा अभियान का उदघाटन आयुष्मान आरोग्य मंदिर , इमिलिया बनघुसरा पर किया । कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर 11 विभागों की भूमिका स्पष्ट है ।
More Stories
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी