
रिपोर्टर – ओ.पी. श्रीवास्तव
नोएडा। (राष्ट्र की परम्परा) गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 108 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गांजा उड़ीसा से रेलवे के माध्यम से इन्वर्ट की बॉडी में छिपाकर तस्करी किया जा रहा था।सोमवार को डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र में बड़े पार्क, निम्मी बिहार के सामने से इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया। गिरोह के सदस्य गांजे को रेलवे के ज़रिए उड़ीसा से लाकर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में नशे के आदी लोगों को बेचते थे।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:अब्दुल्ला पुत्र शहजाद, निवासी बैसरेड़ी, थाना छपार, मुजफ्फरनगर (उम्र 20 वर्ष)सोवान पुत्र शमशाद, निवासी बैसरेड़ी, थाना छपार, मुजफ्फरनगर (उम्र 19 वर्ष)शाबान हसन पुत्र आमिर हसन, निवासी महमूदनगर, कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर (उम्र 20 वर्ष)समीर हसन पुत्र दिलशाद, निवासी महमूदनगर, कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर (उम्र 20 वर्ष) सभी आरोपियों की शिक्षा प्राथमिक स्तर से अधिक नहीं है और वे लंबे समय से इस तस्करी में संलिप्त थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ दिलचस्प वाकया
जब डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने गांजा पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹25,000 इनाम देने की घोषणा की, तो वहां उपस्थित थाना फेस-2 के एसएचओ विंध्याचल तिवारी ने तपाक से कह दिया—“घोषणा तो होती है, लेकिन इनाम कभी मिलता नहीं है।”
इस पर प्रेस वार्ता में ठहाके गूंज उठे। स्थिति को संभालते हुए डीसीपी ने कहा कि इन पुरस्कारों के भुगतान के लिए डीजीपी को पत्र भेजा गया है और जल्द ही राशि वितरित की जाएगी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव