July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कृषि स्नातकों के लिए सुनहरा मौका, 20 जुलाई तक करें आवेदन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

कृषि में स्वरोजगार की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी! प्रदेश सरकार द्वारा प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजना के तहत बेरोजगार कृषि स्नातकों को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत योग्य युवा किसान, पशुपालन, उद्यान, वानिकी, दुग्ध, मुर्गीपालन आदि से संबंधित विषयों में डिग्रीधारी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक न हो, जबकि SC/ST व महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

इच्छुक अभ्यर्थी 20 जुलाई 2025 तक http://agridarshan.up.gov.in पर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। जरूरी दस्तावेजों में शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार, जाति व निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक आदि शामिल हैं। चयन जनपद स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।