
सिवान (राष्ट्र की परम्परा) सिवान जिले को नए पुलिस अधीक्षक के रूप में तेजतर्रार, ईमानदार और कड़क छवि के अधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कमान संभालते ही साफ संदेश दे दिया है—अब जिले में भूमाफिया और अवैध शराब कारोबारियों की कोई जगह नहीं है। एसपी तिवारी ने अपने पदभार ग्रहण के बाद पहली प्रेसवार्ता में कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व या तो गैरकानूनी धंधा छोड़ दें या फिर जिला छोड़ने की तैयारी कर लें। वरना पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार है। एसपी तिवारी ने साफ किया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने वालों, खासकर जिले के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय भूमाफियाओं पर सख्त कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। एसपी तिवारी ने जिले के लोगों को भरोसा दिलाया कि आम नागरिक कभी भी अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच भरोसा और सहयोग कायम कर, अपराधमुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। एसपी तिवारी ने अपने अनुभव का उल्लेख करते हुए बताया कि वे पहले गोपालगंज और सीतामढ़ी जिलों में भी एसपी रह चुके हैं, जहां उन्होंने निर्भीकता और निष्पक्षता से अपराधियों पर कार्रवाई की। अब सिवान में भी शांति, कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। विशेष निगरानी यूपी सीमा से सटे थाना क्षेत्रों जैसे मैरवा, नवतन, दरौली, असांव, गुठनी आदि पर रखी जाएगी, जहां अवैध शराब तस्करी की गतिविधियों की सूचनाएं मिलती रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति शराब के धंधे में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिवान में मनोज तिवारी के एसपी बनने की खबर से ही अपराधियों और शराब माफियाओं में खौफ देखा जा रहा है। आम जनता अब एक ईमानदार और कड़क अफसर से न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है।
More Stories
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप
“दो बच्चों को छोड़ मां ने तोड़ा सांसों का रिश्ता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें”