
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के नकहा गांव में रविवार/सोमवार की रात एक 17 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर में दुपट्टे से लटका हुआ मिला। घटना से इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी की मां बाहर गई हुई थीं, जब घर लौटीं, तो उन्होंने अपनी बेटी को छप्पर वाले मकान के एक कमरे में फंदे से लटका पाया। यह दृश्य देखकर मां की चीख निकल गई, जिसे सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए।
बताया गया है कि घटना के समय मृतका के पिता बजरंगी घर पर नहीं थे और किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी शचिन्द्र नाथ राय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!