Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपत्रकारों पर हमले को लेकर पत्रकारों ने प्रभारी निरीक्षक से कार्यवाही की...

पत्रकारों पर हमले को लेकर पत्रकारों ने प्रभारी निरीक्षक से कार्यवाही की माँग की

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। पत्रकार प्रेस क्लब वाराणसी के जिला अध्यक्ष पवन पांडे के भाई एवं पत्रकार प्रेस क्लब वाराणसी के सदस्य अनुज पांडे पर रविवार को पूर्वाह्न हुए हमले के मामले में, दैनिक परफेक्ट मिशन के कार्यकारी संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में सैकड़ो पत्रकार सारनाथ थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। सारनाथ थाने पर प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के साथ प्रदेश संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्वांचल संयोजक आकाश यादव, पूर्वांचल महासचिव डीपी तिवारी,जिलाध्यक्ष पवन पांडेय, पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे, मंडल अध्यक्षआफताब आलम,आशीष चौबे,निरज गुप्ता, अभिषेक पांडे,शशांक कुमार सिंह,आकाश सरोज ,कुलदीप सिंह,तनवीर अहमद,मंसूर आलम, विपिन पाण्डेय, विशाल कुमार,मुकेश कुमार,अनुज पाण्डेय,विरेन्द्र पाण्डेय,अभिनव पाण्डेय, ऐ. के अस्थाना,रत्नेश्वर पाण्डेय,आनंद पाण्डेय,दिलीप दक्ष, रामबाबू यादव,विनय कुमार पाण्डेय,नितीश कुमार वर्मा, अनीश मिश्रा,अरुण मिश्रा, सुधीर उपाध्याय, अजीत कुमार चौबे, यश चौबे, सहित सैकड़ो भर पत्रकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments