
बहराइच (राष्ट्र की परंम्परा) अवैध कटान कर प्रतिबंधित लकड़ी लदी पांच ट्रैक्टर ट्राली हुई सीज वन माफिया में मचा हड़कंप!
वन क्षेत्राअधिकारी हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की तरफ से सूचना मिली कि चका कुटी थाना गिलौला के पास 76 सागौन के पेड़ बिना परमिट के काटे गए हैं सूचना पाकर मौके पर डिप्टी रेंजर योगेंद्र प्रताप यादव के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा गया जहां लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली गई! जिस पर 76 मोटा सागौन की प्रतिबंध लकड़ी लदा हुआ था इसी क्रम में प्रभागीय बना अधिकारी भिनगा वेद प्रकाश के नेतृत्व में इकौना बाईपास के पास जामुन के लदे बोटे ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ी गई !व पयागपुर क्षेत्र में अवैध बालू मिट्टी की खनन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ ली गई है इस प्रकार कुल मिलाकर पांच वाहनो को सीज कर दिया गया है! वन क्षेत्रा अधिकारी श्रावस्ती रेंज पयागपुर ने बताया कि पकड़े गए सभी ट्रैक्टर ट्राली को फूलमती घाट तालाब बघेल लाकर लकड़ी सीज कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है! इस प्रकार की लगातार छापे मारी से बन माफिया में हड़कंप मच गया है! वन क्षेत्रा अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि अवैध कटान करने वाले वन माफिया की खैर नहीं होगी!
More Stories
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद
ट्रेक्टर पलटा ड्राइवर गंभीर
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत