बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों का आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लिए जिन लाभार्थियों ने विभागीय पोर्टल पर अपना आधार ऑथेंटिकेशन कराया था उनकी पेंशन की दूसरी किस्त निदेशालय स्तर से आ गई है और जिन दिव्यांगजनों ने अपना आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कराया है उनकी पेंशन की धनराशि नहीं आई है।
जिन दिव्यांगजनों ने अपना आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कराया है एवं उनको पेंशन की धनराशि नहीं प्राप्त हुई है सभी को सूचित किया जाता है कि अपना आधार ऑथेंटिकेशन तुरंत करा लें। सभी दिव्यांग जनों के सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर -8918143537 जारी किया जा रहा है, जिस पर कि वह अपना आधार कार्ड की फोटो, बैंक पासबुक तथा मोबाइल नंबर व्हाट्सएप कर आधार ऑथेंटिकेशन घर बैठे करा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में आकर अपना आधार ऑथेंटिकेशन करा सकते हैं। आधार ऑथेंटिकेशन नही कराने पर दिव्यांग पेंशन ना मिलने पर लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
More Stories
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया