Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतालाब में ज़हर डालने से मछलियों की मौत, मत्स्य पालक भावुक

तालाब में ज़हर डालने से मछलियों की मौत, मत्स्य पालक भावुक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रजनौली गांव में स्थित एक निजी तालाब में विषाक्त पदार्थ डाले जाने से भारी मात्रा में मछलियों की मौत हो गई। तालाब राम अचल निषाद नामक ग्रामीण द्वारा पट्टे पर लेकर मत्स्य पालन के लिए उपयोग किया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने तालाब में ज़हर डाल दिया। शनिवार सुबह जब राम अचल तालाब पहुंचे, तो उन्होंने बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां देखीं, जिनका वजन लगभग डेढ़ से दो किलो तक था। यह दृश्य देखकर वह भावुक हो उठे और रोने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए।
सूचना पाकर लोहरैया पुलिस चौकी से प्रभारी दिलीप सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने घटना को दुर्भावनापूर्ण बताया है और दोषियों को शीघ्र चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments