कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिला अधिकारी कुशीनगर द्वारा जनपद के पर्यटन एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के विकास हेतु जिलाधिकारी द्वारा तहसील कसया के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण किया गया व उसके विकास हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।जिसमे कुषाणकालीन, शुंगकालीन, गुप्तकालीन बौद्ध स्थलों का निरीक्षण किया
पुरातात्विक अवशेषों (ईंट) को देखा इस दरमियान
इतिहासकार श्याम सुंदर दास भी मौजूद रहे इस निरीक्षण में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया जिसमे बदुरॉव
लिच्छवी गणराज्य का अंतिम स्थल,इस स्थल को बिहार से भगवान बुद्ध का उत्तर प्रदेश में पहला आगमन यहीं हुआ यह बताया जाता है।
बदुरॉव में जिला अधिकारी महोदय ने कुषाणकालीन स्थल और मनरेगा पार्क का निरीक्षण भी किया इसके बाद जिला अधिकारी महोदय ने फरेंदा में चुन्द स्थल का निरीक्षण किया फिर , उस्मानपुर का निरीक्षण किया यहां से उत्तरापथ का रास्ता होकर गुजरता था। इस सभी स्थलों का कुशीनगर जिला अधिकारी ने निरीक्षण किया और संबंधित विभाग को इस ऐतिहासिक स्थलों के विकाश हेतु आवश्यक निर्देश दिये ।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती