Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमिट्टी में दबकर मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम

मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम

सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। हुसैनपुर गांव में मंगलवार को जल निगम की निर्माणाधीन पानी की टंकी के समीप कार्य कर रहे एक मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब मजदूर गड्ढे के भीतर कार्य कर रहा था और अचानक ढेर सारी मिट्टी उसके ऊपर आ गिरी। अपराह्न करीब 1 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब हुसैनपुर में जलकल विभाग की ओर से बन रही पानी की टंकी के निर्माण कार्य के दौरान मजदूर 30 वर्षिय लालजी पुत्र झिगुर राम, निवासी सलेमपुर, थाना पकड़ी, मिट्टी में दब गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने तुरंत ग्रामीणों की मदद से मजदूर को बाहर निकलवाया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदरपुर पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुँचे स्वजन रो-रोकर बेहाल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments