Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंचारी रोग नियंत्रण अभियान: जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

संचारी रोग नियंत्रण अभियान: जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने साफ-सफाई की खराब स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी व सभी अधिशासी अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 जुलाई से दस्तक अभियान चलेगा। इसके तहत हर परिवार को एक महीने के लिए क्लोरिन की पर्याप्त गोलियां दी जाएंगी। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरण के साथ उपयोग के प्रति जागरूकता भी फैलाई जाएगी। उन्होंने स्कूलों में बच्चों को प्रार्थना सभा के दौरान रोगों से बचाव की जानकारी देने, पंचायत भवनों में बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू कराने और मच्छररोधी पौधे लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments