Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशांति समिति की बैठक सम्पन्न मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने...

शांति समिति की बैठक सम्पन्न मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु धर्मगुरुओं व ताजियादारों के साथ हुई चर्चा

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी मोहर्रम (ताजिया) पर्व के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एक शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक का आयोजन थाना परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश पाठक द्वारा की गई, जिसमें क्षेत्र के मुस्लिम धर्मगुरुओं, ताजियादारों, गणमान्य नागरिकों तथा सम्भ्रांत व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।बैठक में सभी प्रतिभागियों से संवाद स्थापित कर उनके विचार, समस्याएं एवं स्थानीय स्तर पर आने वाली संभावित चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही, सभी उपस्थितजनों को मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु शासन व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया गया कि पुलिस प्रशासन पूर्णतः सजग है और त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। साथ ही यह भी अपील की गई कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा यदि कोई व्यक्ति या समूह माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें। ताजियादारों से जुलूस की परंपरागत मार्ग, समय, ध्वनि नियंत्रण तथा अन्य आवश्यक बातों पर सहमति ली गई तथा उनसे अनुरोध किया गया कि निर्धारित नियमों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। धर्मगुरुओं व आम जनमानस ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा तथा प्रशासन के निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा। अंत में थानाध्यक्ष ने सभी का बैठक में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पुलिस एवं जनता के आपसी सहयोग से ही त्योहारों को सफलतापूर्वक व शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments