Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयदि समय रहते नहीं हुआ समाधान तो हो जाएगा भारी नुकसान

यदि समय रहते नहीं हुआ समाधान तो हो जाएगा भारी नुकसान

उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद के उतरौला विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुआधनी के मजरे सुरैहिया देवर व ग्राम सभा फत्तेपुर के मजरा बाग डीह गांव में जीवन यापन कर रहे दर्जनों परिवार डर व दहशत के माहौल में है।बताते चले कि उक्त गांव राप्ती नदी से बिल्कुल सटा हुआ है इस गांव के बगल से ही राप्ती नदी होकर गुजरती है जिसका जल स्तर बढ़ने से गांव के लोग डर के साए में अपना जीवन यापन कर रहे है।जिसको लेकर सोमवार को गांव के दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन से इस तरफ ध्यान दिए जाने की गुहार लगाई है।उक्त सम्बन्ध में जानकारी किए जाने पर ग्राम प्रधान महुआधनी रविकांत जायसवाल ने बताया कि कई बार हम ग्रामीणों द्वारा समस्या को लेकर स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई है।फिर भी इस तरफ ध्यान देना जिम्मेदारों द्वारा मुनासिब नहीं समझा जा रहा है।इसलिए आज हम ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मीडिया के माध्यम से अपनी समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास किया है।जिस तरफ ध्यान दिया जाए और हम ग्रामीणों को इस से निजात दिलाया जाए।वही प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि पिछले दो वर्ष में नदी की कटान से जमशेर अली,बहादुर,इसहाक,लल्लन वर्मा, महबूददीन,कुन्नू,अब्दुल सकूर के मकान कटान की जद में समा चुके है।फिर भी किसी जिम्मेदार अधिकारियों व शासन के द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है।जिस तरह से इस टाइम पर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है उससे हम ग्रामीण दहशत के साए में जीवन यापन कर रहे है।हम शासन-प्रशासन,स्थानीय विधायक व जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग करते है कि इस तरफ ध्यान दिया जाए यदि समय रहते इस का तनिक भी संज्ञान लिया जाएगा तो हो सकता है इस बार किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके अन्यथा की स्थिति में यदि संज्ञान नहीं लिया गया तो इस बार जब नदी का जल स्तर बढ़ेगा तो हम ग्रामीणों को भारी नुकसान होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments